लगातार कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण की संख्या भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। देश बंद होने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है। खासकर गरीब वर्ग जिसके पास जरूरतपूर्ति सामान भी नहीं है, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी गरीबों को ‘मोदी किट’ बांटेगी।

मोदी किट में राशन के साथ-साथ रोजाना इस्तेमाल होने वाला सामान भी होगा। इस मोदी किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक किलो दाल, मसाला, चाय पत्ती, बिस्किट, तेल और साबुन जैसा जरूरी सामान होगा। बीजेपी ने लॉकडाउन के दौरान ये फैसला लिया है कि वह गरीब लोगो तक इस किट को बांटेगी।

बता दें इससे पहले सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का भी ऐलान किया है। गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ‘इस पैकेज की मदद से पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की मदद करेगी।

Related News