क्या आप जानते हैं पान के पत्तों के फायदे, जानकार रह जायेंगे हैरान
जब भी पान के पत्तों के बारें में सुनते हैं तो हमें लगता हैं की पान के पत्ते तो सिर्फ पान बनाने में ही काम आते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाण के पत्तों के फायदे बताने वाले हैं जिन्हे सुनकर आप भी हैरान रह जायँगे -
चोट ठीक करने के लिए भी पान के पत्ते कारगर होते हैं. घाव की जगह पर बस पान का पत्ते को कपड़े से बांधकर छोड़ दें. इससे घाव जल्दी भर सकता है।
अगर आप सूखी खांसी से परेशान हैं और जल्द इसे ठीक करना चाहते हैं तो पान के पत्ते से मदद मिल सकती है. इसके लिए बस पत्ते पीसकर उसका रस निकाल लें और शहद मिलाकर खाएं. खांसी में राहत मिलेगी।
नई मां को कई बार ब्रेस्ट स्वेलिंग की समस्या आती है. ऐसे में वह बच्चे को दूध नहीं पिला पातीं. इस सूजन को दूर करने के लिए पान के पत्तों को हल्का गर्म कर लें और स्तन पर बांध कर रख लें. इससे स्वेलिंग में आराम मिलेगा।
पान के पत्तों के सेवन से सिर दर्द में आराम मिलता है. बताया जाता है कि दर्द कम करने के लिए आप पान के कुछ पत्ते लें और एक कपड़े में रखकर उसे कुछ सिर पर बांध लें।