Bijlee Bijlee स्टार Palak Tiwari की ग्लैमरस फोटोज हो रही है जमकर वायरल, डालें उनके लुक पर एक नजर
पलक तिवारी का लेटेस्ट लुक अभी काफी वायरल हो रहा है। इन फोटोज में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। ये पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। आइए एक नजर डालते हैं बिजली बिजली स्टार के लेटेस्ट फोटोशूट पर।
पलक तिवारी ने ब्लैक गाउन में पिक्चरपरफेक्ट ग्रेस के साथ पोज देकर अपने फैंस को चौंका दिया है। जैसे ही उन्होंने इस ड्रेस में अपनी फोटोज पोस्ट की, नेटिज़न्स ने इसे कुछ ही समय में वायरल कर दिया।
इस ब्लैक ड्रेस में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। पलक को सिंगल बिजली बिजली से अपार लोकप्रियता मिली थी। गाने को हार्डी संधू ने गाया था और इसे संधू और तिवारी पर फिल्माया गया था। डिजिटल दुनिया में इस गाने का काफी क्रेज है।
पलक जल्द ही अपना अगला सिंगल 'मंगता है' लेकर आएंगी और वह फिल्म 'रोजी- द केसर चैप्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।