वास्तु का हमारे जीवन में एक अहम स्थान है और इसी को ध्यान में रखते हुए हम घर, ऑफिस आदि का निर्माण करते हैं लेकिन जाने अनजाने में हम वास्तु से जुड़ी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमें करने से बचना चाहिए। घर में बेकार पड़ी वस्तुएं भी घर ऊर्जा लाती है। ऐसे में आपको इन चीजों को तुरंत हटा देना चाहिए।

फटे-टूटे जूते-चप्पल
अगर आपके घर जूते चप्पल हैं जिन्हे आप नहीं पहनते हैं तो इन्हे आपको घर से तुरंत हटा देना चाहिए। क्योकिं इनसे घर में नकारात्मकता आती है और नुकसान होता है।

खराब फोन
कई बार हम घर में उन फोन को भी रखते हैं जो खराब हैं और किसी काम के नहीं है। घर में खराब फोन है तो या उसे ठीक करवाएं या फिर फेंक दें। इस से बुरी किस्मत होती है।

सालों पुरानी दवाइयां
हमारे घर में कई ऐसी दवाइयां पड़ी रहती हैं जिनका सालों से कोई इस्तेमाल नहीं हुआ होता है। ऐसी दवाइयों को तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए। माना जाता है कि घर में ऐसी दवाइयां रखने से घर में नकारात्मकता आती है।

चरमराता फर्नीचर है दुर्भाग्य को खींचने वाला
घर में चरमराता फर्नीचर रखने से नकारात्मकता आती है। इसलिए ऐसा फर्नीचर ना रहें और इसे तुरंत रिपेयर करवाएं। चरमराते फर्नीचर से निकलने वाली आवाज को अशुभ माना जाता है।

Related News