एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे का डेब्यू से पहले ही बड़ा खुलासा ,कहा माँ को ऑन स्क्रीन देखते ही हो जाती थी जलन क्योंकि…
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री भाग्यश्री भले ही फिल्मी करियर को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन दर्शक के दिलों में वो अभी भी बसी हुई है. उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को कैसे कोई भूल सकता है. दर्शकों ने अभिनेता सलमान खान और उनकी जोड़ी को खासा पसंद किया था. उनके भोलेपन, उनका सादगी आज भी दर्शकों के जेहन में हैं|’मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान की गाड़ी तो पटरी पर चल पड़ी लेकिन भाग्यश्री की गाड़ी वहीं रूक गई|उन्होंने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी कर ली|इसके बाद भी उन्हें फिल्मों के ऑफर आये लेकिन भागयश्री ने यह कहकर फिल्में ठुकरा दी कि वह वहीं फिल्म करेंगी जिसमें उनके पति अभिनेता की भूमिका निभायेंगे|
उनकी यह शर्त निर्माता-निर्देशकों को रास नहीं आई और भाग्यश्री का करियर वहीं ठप्प हो गया. भाग्यश्री की इस जिद ने उनके करियर को फुलस्टॉप कर दिया | लेकिन अब लम्बे समय के अन्तराल क्व बाद भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी अपनी मॉम के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं। जल्दी ही अभिमन्यु भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले है। इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं। इस फिल्म के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है। फिल्म में अभिमन्यु ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई है जिसे दर्द नहीं होता। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये काफी मनोरंजक और बांधकर रखने वाला हैं|
फिल्म में अभिमन्यु की हीरोइन हैं टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान, जो बीते साल विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ के साथ सक्सेसफुल बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। ये अब राधिका मदान की दूसरी फिल्म है।इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिमन्यु दसानी ने बॉलीवुड लाइफ के साथ कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान अभिमन्यु ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे जब वो छोटे थे और अपनी मम्मी को ऑन स्क्रीन देखते थे तो वो जलन का शिकार हो जाते थे|अभिमन्यु ने कहा, ‘मुझे मम्मी को टीवी पर देखना पसंद नहीं था। मैं उन्हें लेकर इतना प्रोटेक्टिव और पजेसिव था कि मैं उन्हें किसी और के साथ देख ही नहीं सकता था।
मुझे ऐसा लगता था कि वो मेरी मम्मी हैं, उन्हें मेरे साथ होना चाहिए। फिल्में मेरी मॉम को मुझसे दूर लेकर जा रही थी। इसीलिए मुझे काफी दिनों तक फिल्मों से नाराजगी हो गई।’ हम्म… एक बच्चे के लिए वाकई अपनी मॉम से दूर रहना काफी मुश्किल होता है। हम समझ सकते हैं कि अभिमन्यु को कितना बुरा लगता होगा। लेकिन अब खुद अभिमन्यु पर्दे पर अपने हुनर के जलवे बिखेरने के लिए तैयार है।बता दे अभिमन्यु के डेब्यू फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का ट्रेलर एंटरटेनमेंट से भरपूर है|
फिल्म के ट्रेलर में अभिमन्यु दसानी शानदार अभिनय करते दिख रहे हैं. वहीं राधिका मदान का एक्शन सीक्वेल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में महेश मांजेरकर अभिमन्यु के पिता का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर की रिलीज से पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था.इसके अलावा ट्रेलर से पहले एक टीजर प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस वीडियो में राधिका मदार नेपोटिज्म पर तंज कसती हुई नजर आ रही थीं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर अभिमन्यु दसानी – राधिका मदान की मर्द को कभी दर्द नहीं होता और अक्षय कुमार – परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.