Covaxin के बाद पेरासिटामोल दवा को लेने को लेकर भारत बायोटेक का एलान ,हमने ऐसी कोई दवा लेने के बारे में निर्देश नहीं दिए
कोरोना रोधी वैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि उसका टीका लगवाने के बाद ना तो पेरासिटामॉल लेने की और ना ही कोई दर्द निवारक दवा लेने की कोई सलाह दी गई है।
भारत बायोटेक ने ट्विटर पर कहा है कि'हमें फीडबैक मिला है कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों को को वैक्सीन की सुरक्षालगाने के बाद पेरासिटामोल 500एमजी दवा लेने को कह रहे हैं लेकिन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कोविड टीका लगने के बाद ना ही पेरासिटामोल और ना ही किसी भी दर्द निवारक दवा लेने की सलाह दी गई है।
टिका निर्माता कंपनी ने कहा कि 30 ,000 से ज्यादा लोगों पर किए गए क्लीनिकल परीक्षण के दौरान हमने पाया कि 10 फ़ीसदी लोगों ने दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी लेकिन उनके लक्षण एकदम हल्के थे और 1 दिन में वह भी दवाई के ठीक हो गए तो किसी भी दवाई की जरूरत नहीं पड़ी ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेने की सलाह दी जाती है।