नई नवेली दुल्हन के लिए शिवरात्रि के लिए मेहंदी की बेहतरीन डिज़ाइन्स, जो आपको देगा सबसे डिफरेंट लुक
मेहंदी लगाना ज्यादातर महिला को पसंद होता है।भारत में तो कई रस्में ऐसी हैं जिनमें मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा शादी-ब्याह, करवाचौथ और तीज ऐसे त्योहार है जिनमें मेहंदी लगाना अनिवार्य माना जाता है। अगर आप भी नई नवेली दुल्हन है तो शिवरात्रि के लिए ये खास मेहँदी डिजाइन
पिछले कुछ सालों से अरेबिक मेहंदी का चलन भारत में भी काफी बढ़ा है। इस मेहंदी में हाथों पर बेल की आकृति दी जाती है, जो देखने में व्यवस्थित और सुन्दर लगती है।
राजस्थानी मेहंदी बहुत पारम्परिक लगती है। इसमें इस तरह से हाथों पर डिज़ाइन्स बनाए जाते हैं कि हाथ पूरा भरा हुआ नज़र आता है। पूरा हाथ भरा हुआ होने पर भी यह मेहंदी बहुत सुव्यवस्थित और खूबसूरत लगती है।
ज्यादातर भारतीय शादियों में मारवाड़ी मेहंदी की मांग रहती है। इसमें लगने वाले डिज़ाइन्स पारम्परिक होते हैं। अगर आपको हैवी मेहँदी पसंद है तो आप ये डिजाइन लगा सकती है।