प्रिंस और युविका के इन तस्वीरों से ले प्री वेडिंग फोटोशूट का बेस्ट आईडिया
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
एक्टर प्रिंस नरूला पिछले काफी समय से एक्ट्रैस युविका चौधरी को डेट कर रहे थे, उन्होंने आखिरकार खुद अपने रिश्ते को सबके सामने कुबूल कर लिया है। हल ही में दोनों ने शादी की। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई ताहि तब से लेकर आज तक दोनों साथ है। बहुत समय से इनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अब दोनों दुल्हा और दुल्हन बन गए।
इन कपल ली लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 9 में शुरू हुई थी यही पर इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत भी इसी शो से हुई थी। प्रिंस ने इसी शो में युविका को एक बार प्रपोज भी कर दिया था। लेकिन आज हम एक्टर प्रिंस नरूला और एक्ट्रैस युविका चौधरी की फोटोसूट की बात करेंगे।
एक्टर प्रिंस नरूला और एक्ट्रैस युविका चौधरी की प्रीवेडिंग फोटोसूट बहुत ही यूनिक और डिफरेंट है। अगर बहुत जल्द आपकी शादी होने वाली है तो आप भी प्रीवेडिंग फोटोसूट फोटोशूट का आईडिया यह से ले सकते है।