Vastu Tips : क्रिस्टल बॉल घर में रखेंगे तो चमक उठेगी किस्मत, जानें इसके फायदे
वास्तु का जीवन में काफी महत्व होता है। वास्तु के हिसाब से अगर हम काम करते हैं तो जीवन में सब सही होता है। वास्तु के हिसाब से घर में क्रिस्टल बॉल रखनी चाहिए। आज हम आपको इसे घर में रखने के लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं इस बारे में।
जिस घर में रोज लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं वहां पर क्रिस्टल बॉल लगाना चाहिए। ये ऐसी परेशानियों से बचने और परिवार में आपसी समझ बनाने में आपकी मदद कर सकती है। क्रिस्टल बॉल को आपको लिविंग रूम या हॉल में रखना चहिए और इसे ऐसी दिशा में रखें जहां से सूरज की रोशनी सीधे क्रिस्टल बॉल पर पड़े।
क्रिस्टल बॉल को आप अपने घर के मेनगेट पर भी लगा सकते हैं। क्रिस्टल बॉल अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
अगर आपकी आपके पार्टनर से बिलकुल नहीं बनती है तो क्रिस्टल बॉल को अपने बेडरूम में रखें। इसे दिन में तीन बार घड़ी की दिशा में घुमाएं। इस से धीरे धीरे आपके रिश्ते में सुधार होगा।
आप क्रिस्टल बॉल को बच्चों के स्टडी रूम में लगा सकते हैं। ये सकारात्मकता लाती है जिस से उनका पढ़ने में मन लगेगा।