शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर लड़की अपने आउटफिट को ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाना चाहती है। वैसे तो पैस्टल कलर कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में थे। मगर इस साल ब्राइड्स में डार्क कलर का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। डार्क शेड में ऑबर्जिन कलर के आउटफिट का चलन शुरू हो चुका है। अगर आप अपने शादी के दिन आकर्षित दिखना चाहती है तो आप ऑबर्जिन कलर के लहंगे जरूर ट्राई करे।


अभी बहुत से ब्राइड्स ने अपने शादी में इसी कलर के लहंगे वियर किए है। लेकिन ब्राइड्स ही है कोई भी लड़की यह लंहगे ट्राई कर सकती है। हैवी लुक के लिए आप रिवेलवेट ऑबर्जिन कलर का लेहंगा पहन सकती है।


अगर आप शादी के दिन इस तरह के लेहंगा वियर करते है तो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है। और आपके शादी में आए हर गेस्ट आपके लुक की तारीफ करेगा।

Related News