Beet hair mask: चुकंदर का हेयर मास्क बालों में लाता है रंगत, घर पर ऐसे करें ट्राई
लाइफस्टाइल डेस्क। बालों में रंगत और शाइनिंग बाल पाने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सभी बालों पर खास फर्क दिखाई नहीं देता है, बल्कि कई बार इनके इस्तेमाल करने की वजह से बालों में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। दोस्तो आयुर्वेद में शाइनिंग और खूबसूरत बाल पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से खूबसूरत बाल पाने के लिए चकुंदर का हेयर मास्क का देसी तरीका बताने जा रहे हैं।
इस तरह घर पर ट्राई करें चुकंदर हेयर मास्क
दोस्तों घर पर चुकंदर हेयर मास्क बनाने के लिए आप 4 चुकंदर को अच्छे से साफ करके मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। अब चकुंदर के पेस्ट में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाकर करीब 3 घंटे के लिए छोड़ दें। तय समय बाद आप अपने बालों को धोकर कंडीशनर कर ले। जानकारी के लिए बता दे की चुकंदर का हेयर मास्क बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करेगा और बालों को खूबसूरत व शाइनिंग बनाएगा।