Beauty tips: एलोवेरा का इस तरह से इस्तेमाल कर बनें सिर से पांव तक खूबसूरत
एलो वेरा का इस्तेमाल सालों से खूबसूरत स्किन के लिए होता आ रहा है, लेकिन क्या आप जानती है सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि एलो वेरा जेल से आप खुद को सिर से पांव तक खूबसूरत बना सकती हैं, तो अब अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करना करें बंद और एलो वेरा जेल से पाएं कुछ ही वक्त में खूबसूरती। जानिए कैसे,,,
खूबसूरत स्किन के लिए: इसमें मौजूद विटामिन C, E और बिटा-कैरेटिन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं,ये आपको ड्राय स्किन, पिंपल्स और झुर्रियों जैसी परेशानी से राहत दिलाकर आपको देता है ग्लोइंग स्किन।
फटी एड़ियों के लिए: इस परेशानी को खत्म करने के लिए बस सोने से पहले एलो वेरा जेल का इस्तेमाल करें, सबसे पहले गुनगुने पानी में पैर 5 मिनट डुबोकर रखें और फिर पोंछ कर एड़ियों पर एलो वेरा जेल लगाएं।
खूबसूरत बालों के लिए: ड्राय हेयर हो या डल या झड़ते बालों की परेशानी, ये इन सभी को दूर कर आपको खूबसूरत और लंबे बाल देगा, एलो वेरा और नारियल तेल को समान मात्रा में मिलाकर मिक्सचर तैयार करें,इसे रात में सोने से पहले स्कैल्प पर लगाएं और दो मिनट तक मसाज करें। सुबह धोकर शैम्पू कर लें।