Beauty tips: चेहरे को एकदम से ऐसा गोरा बना देगा ये नुस्ख़ा की लोग भी घर आकर पूछेंगे राज
त्वचा की देखभाल का जिक्र आते ही अक्सर लोग बाजार के महंगे उत्पादों के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन क्या आपने कभी घर पर प्राकृतिक चीजों से बने सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग के बारे में सोचा है। क्योकि प्राकृतिक चीजों से जो सौन्दर्य मिलता है, वो सबसे शुद्ध और प्रभावशाली होता है, क्योंकि प्रकृति में ही सुन्दरता का असली खजाना छिपा है। आइए जानें खूबसूरत दिखने के आसान नुस्खों के बारे में।
इस फसपैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
2 चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब
इसे बनाने की विधि
इस फसपैक को तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में आटा,हल्दी शहद और गुलाब जल बताये गये मात्रा में मिला लेना है और इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और फिर इस पेस्ट में आपको थोड़ा सा शहद मिला लेना है क्योंकि शहद आपके चेहरे को चमक देगा और साथ ही नमी भी देगा।
इस फसपैक को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें उसके बाद इस फेस पैक को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगाने के बाद पूरे 15-20 मिनट तक इस फैक को चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. जब आप अपने चेहरे को धो लेना है |इस फसपैक को आपको अपने चेरे पर हफ्ते में दो बार लगाना है |और कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर रौनक आ जाएगी आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखर जायेगा जो आप खुद महसूस करेंगी |