Beauty tips: मेकअप ब्रश से जुड़ी ये बातें आएगी आपके काम, जरुर फॉलों करे ये टिप्स
मेकअप करने से हमारी खूबसूरती बढ़ जाती है अगर आप भी मेकअप का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके लिए मेकअफ ब्रश चाहिए आपको मेकअप से पहले मेकअप ब्रश का चुनाव करना होगा इसके लिए हम आपकी मदद कर सकते है आपको ब्रश के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए।
कैसे होने चाहिए मेकअप ब्रश
अगर बात करे तो बाजार में एनिमल फर के ब्रेश मिलते है जो कुछ जानवरों के बालों से बनते है ये अच्छे माने जाते है लेकिन अगर आपको एनिमल फर के ब्रेश का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है तो आप बाजर से रियलल ह्युमन के ब्रश इस्तेमाल कर सकते है आपको ये ब्रश बाजार में मिल जाएगे
मेकअप ब्रश खरीदने से पहले क्या ध्यान रखे
अगर आप मेकअप ब्रश खरीद रहे है तो इससे पहले आपको उनके बालों की क्वालिटी देखना चाहिए साथ ही उनकी बॉटम को भी देखना चाहिए उसके बाद आपको ये देखना चाहिए की पकड़ने पर ग्रिप सही बन रही हो और वही ब्रश खरीदे जो आपके मेकअपल किट के लिए जरुरी है।
मेकअप ब्रेश को कैसे साफ करें
मेकअप ब्रश को आफ माइल्ड शैंपू से साफ कर सकती है आप ब्रश को साफ करने के लिए बाजार से सल्यूशन खरीद सकते है आप ब्रश को डिप कर कपड़े से पोछ ले और ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद सल्यूशन से उसे वॉश करें