Beauty tips: आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं मेकअप किट में रखा ये सामान
आपकी त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने के लिए मेकअप हटाना ज़रूरी है। एक नियमित स्किनकेयर रूटीन का पालन करने के अलावा, त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए अपनी मेकअप किट को भी साफ रखना महत्वपूर्ण है।
पुरानी लिपस्टिक : ऐसा हमारे साथ कई बार होता है कि हम अपनी लिपस्टिक का फेवरिट वाला कलर बचा बचा के इस्तेमाल करते हैं। कुछ खास मौकों पर इस्तेमाल करते हैं और देखते - देखते कब उसी पुरानी लिपस्टिक बचाकर पूरे साल इस्तेमाल कर लेते हैं पता ही नहीं चलता है। ऐसा न करें देखें कि लिपस्टिक की एक्सपायरी कब तक है और उसी हिसाब से इस्तेमाल करके फेक दें। एक्सपायर्ड लिपस्टिक आपके होठों को नुकसान पहुंचा सकती है।
सूखा हुआ मस्कारा : मस्कारा ऐसी चीज़ है जिसका बेहद कम इस्तेमाल होता है। भले ही आप इसका हर रोज़ इस्तेमाल करें, लेकिन फिर भी यह रखे - रखे सूख जाता है। इसलिए यदि आपका मस्कारा सूख गया है। तो सूखे हुये मस्कारे का इतेमाल न करें। यह आपकी आंखों को परेशान कर सकता है। साथ ही जलन और खुजली का कारण बन सकता है।
पुराने ब्रश : हमें अपने पुराने ब्रश से बहुत लगाव होता है क्योंकि कई बार हमें लगता है कि वही सही ब्लेंडिंग देंगे। हमें लगता है साफ है तो इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन नहीं मेकअप ब्रश भी खराब होते हैं। जैसे आप किसी टूथब्रश को बदलते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपने मेकअप ब्रश भी बदलने चाहिए।
ब्यूटी ब्लेंडर : ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप को ब्लेन्ड करने में मदद करते हैं। इनकी मदद से मेकअप त्वचा में मिल जाता है और एक ईवन टोन मिलती है। मगर यदि आपके ब्लेंडर काफी पुराने हो चुके हैंऔर इसपर पुराने मेकअप की परत जाम गई है, तो इसे आज ही अपनी किट से हटा दें। पुराना मेकअप सूखा हुआ, आपकी स्किन के लिए हानिकारक है।
स्किन व्हाइटनिंग क्रीम्स : हम नें अपनी लाइफ में कभी न कभी गोरा करने वाली क्रीम का ज़रूर इस्तेमाल किया होगा। मगर इन्ही में सबसे ज़्यादा केमिकल्स मौजूद होते हैं। ये न तो स्किन के लिए अच्छी होती हैं और न ही त्वचा का रंग निखारती हैं। इसके बजाय यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए यादी आप भी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो इन्हें आज ही फेक दें।