BEAUTY TIPS: सफेद बालों को फिटकरी से बनाएं काले, ऐसे करें इस्तेमाल
बालों के सफेद होने की समस्या बेहद आम बात है अक्सर लोग सफेद बालों की समस्य से परेशान रहते है ये समस्या महिला और पुरुष दोनों मे हो जाती हरै और अक्सर लोग कई तरीके के हेयर पाउडर तो कई प्रोडेक्टर उपयोग करते है अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान है तो आप फिटकरी से अपने बालों को सफेद होने से बचा सकते है
आज कल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते है ऐस में फिकरी का उपयोग आपके बालों को सफेद होने स बचा सकता है फिटकरी के उपयोग से आप अपन बालों को ज्यादा सफेद होने से बचा सकत है।
कैसे करे फिटकरी का इस्तेमाल
किसी बर्तन में आप 2 गिलास या फिर 500 मिली पानी उबालने के लिए रख दें
इस पानी में आप मुट्ठीभर सूखे आंवला के टुकड़े डालें
पानी में दो नीबू निचोड़ ले और फिर छिकले भी डाल दें
इसमें आप करी पत्ती भी डाल सकते है
फिर आप पानी को उबाल लें और आधी कटोरी में फिटकरी कूट कर डाल दें
मिश्रण को आप उबलने दे फिर गाढ़ा घोल बनाने तक इसे आंच पर रख दें
और मिश्रण को फिर आप बालों में लगा लें