BEAUTY TIPS: धूप में हाथ हो जाते है काले, तो दही और बेसन से बनाये ये खास पैक
अक्सर देखा जाता है कि तेज धूप के चलते हाथ काले हो जाते है और अक्सर लोगों के स्किन डार्क हो जाती है ऐसे में स्किन केयर के ले महिलाएँ बेह कुछ करत है अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप अपने स्कीन का नेचुरल लुक बरकरार रख सकती है अगर आप दही और बेसन का सही इस्तेमाल करें तो आपकी डार्क स्किन नेचुरल हो जाएगी।
कैसे करें इस्तेमाल
दही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है दही में मौजूद तत्व आपके त्वचा का खास ख्याल रखते है आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहता है और आपके चेहरे की गदंगी दूर होती है
अगर आप दही को चेहरे पर लगाते तो आप इसके साथ बेसन भी एड कर सकती है क्योंकि बेसन म बी एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते है जो आपकी त्वचा को डार्क नहीं होने देते है।
समग्री
आधी कटोरी बेसन
2 बड़े चम्मच दही
5 से 6 बूंदे नींबू का रस
कैसे करें इस्तेमाल
बेसन और दही का पैक बना ले फिर दोनों को मिक्स कर लें
इसमें आप 5-6 बूंद नींबू के रस की डाले और मिला लें
आप इस करीब 30 मिनट तक चेहरे पर लगा लें
फिर आप पानी से इसे साफ कर ले