नींबू में सैकड़ों औषधिय गुण है। इसके सही रुप से इस्तेमाल से एक दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा बीमारियों का इलाज संभव है। लेकिन बात करे स्किन प्रॉब्लम की तो अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ना सिर्फ मुंहासों की समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है बल्कि आपके चेहरे के दाग और धब्बे भी जल्द दूर हो जाएंगे।

नींबू निचोड़ने के बाद जो छिलका बचता है, उसे इकट्ठा करके सुखा कर पीस ले। दो चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर में एक चम्मच बेसन मिलाकर पानी के साथ पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, झांइयों और धब्बों में आपको राहत मिलेगा।

नींबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील, मुंहासे मिट जाते हैं, सारे शरीर पर लगाने से त्वचा कोमल और चिकनी हो जाती है।

नहाने से पहले चेहरे पर नींबू की फांक रगड़ें जब रस सूख जाए तो उसके बाद नहाएं। इसके बाद हर एक घण्टे चेहरे पर नींबू का रस लगाते रहें। यह मुंहासे ठीक करने की अचूक दवा है।


Related News