होंठों का काला पड़ना एक आम समस्या है। अक्सर यह समस्या अल्ट्रा वायलेट रेज के सीधे संपर्क में आने से देखने को मिलती है। इसके अलावा इसके और भी कई कारण होते हैं जैसे लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल करना, तंबाकू का सेवन करना और सिगरेट पीना आदि। काले होंठ न सिर्फ ख़ूबसूरती में दाग लगा देते हैं, बल्कि पूरे लुक को भी ख़राब कर देते हैं। ऐसे में काले होंठो से छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू नुस्खों फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किन चीज़ों का आपको करना चाहिए इस्तेमाल –

होंठो पर केवल ऐसे ही लिप बाम का इस्तेमाल करें जिनका एसपीएफ 20 हो। इस बात का ख्याल रखें कि आप ऐसे लिप बाम को ना लगाएं जिसका एसपीएफ 30 से ज्यादा हो। वरना होंठो पर दुष्प्रभाव पडने की संभावना रहती है।

नींबू, आलू व चुकंदर का रस लगाएं
रोज़ाना रात्रि में अपने लिप्स पर नींबू, आलू और चुकंदर का रस अप्लाई करके सोएं और प्रातः उठकर वॉश कर लें। ऐसे करने से भी होंठों के कालेपन से छुटकारा मिलेगा।


सेब का सिरका है फायदेमंद

पानी में सेब के सिरके की कुछ बूंदें मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने होठों पर नियमित रूप से लगाएं। रोज़ाना ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी बन जाएंगे।

Related News