Beauty Tips: चेहरे पर काले घेरे, झाइयां और धब्बों की परेशानी दूर करने के लिए करें ये घरेलू उपाय
इंटरनेट डेस्क। अगर आप काले घेरे, झाइयां, धब्बें और पैचेस की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको इन परशोनियों से निजात दिखाने के लिए एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इन परेशानियों को दूर करेन में आलू बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
शरीर में पोषक तत्वों और नींद की कमी या प्रदूषण के कारण लोगों को काले घेरे, झाइयां, धब्बें और पैचेस की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। मेलानिन के एक्सट्रा प्रोडक्शन के कारण ये परेशानियां सामने आती है। आप आलू से मसाज कर अपने चेहरे से जुड़ी इन परेशानियों से राहत पा सकते हैं।
आप आलू को छिलके सहित कद्दूकस करके इससे अपने पूरे चेहरे पर मसाज कर लें। आप दिन में दो बाद दस-दस मिनट के लिए ऐसा करें। इसके बद चेहरा धो लें। रोजाना ऐसा करने से आपके चेहरे पर गजब का निखार आ जाएगा।
PC: freepik, allaboutvision, freepik