BEAUTY TIPS: चेहरे पर ऐलोवेरा जेल है रामबाण, केला-शहद के साथ करें इस्तेमाल
एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद खास है स्वास्थ्य के साथ ही एलोवेरा आपके चेहरे का निखार बढ़ाता है और आपके चेहरे पर निखार लाने का भी काम करता है अगर आप एलोवेरा जेल का उपयोग करें तो आप अपनी कई समस्या को दूर कर सकते है और चेहरे के स्किन सैन टैन, दाग धब्बे, स्किन रेशैज को दूर करता है र त्वचा पर निखार लाता है और विटामिन एबी और सी होता है जो बेहद फायदेमंद है।
एलोवेरा जेल से मसाज
एक एलोवेरा जेल से आप अपने चेहरे पर निखार ला सकता है चेहरे और गर्दन की कुछ देर तक मसाज करें और आप सोने से पहले इसे लगा चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है।
एलोवेरा जेल और विटामिन ई
ई ऑयल ले औ एलोवेरा जेल डाल दे और दोनों को मिला है चेहरे और गर्दन पर लगा लें रात को लगा ले और और सुबह धो ले आपके चेहरे पर निखार बना रहेगा।
एलोवेरा और केले का फेस पैक
अगर आप चेहरे प एलोवेरा का फेस पैक लगा रहे है तो आप कैला मेश कर इसमें एलोवेरा जेल मिला ले फिर आप चेहरे पर पैक को लगा ले 15 से 20 मिनट के बाद आप इस धो ले और चेहरे को साफ पानी से साफ कर ले
एलोवेरा जेल और शहद
एलोवेरा जेल के साथ एक चम्मच शहद मिला ले और दोनो चीजो को अच्छे से मिला है और चेहरे पर लगा ले ऐसा करने से गर्दन साफ कर लें.