इंटरनेट डेस्क। उम्र बढऩे के साथ ही लोगों को त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। बढ़ती उम्र में लापरवाही के कारण त्वचा तेजी से टैन और डैमेज होती है। इसके कारण लोगों को झुर्रियों की समस्या का सामना करना पड़ जाता है। केयर नहीं करने पर झुर्रियां, पतली लाइन, दाग-धब्बे एक सामान्य स्किन में भी नजर आ शुरू हो जाते हैं।

इन परेशानियों कसे बचने के लिए आपको क्लींज, एक्सफोलिएट और टोनर का उपयोग करना चाहिए। इससे त्वचा की गंदगी साफ हेा जाती है। वहीं त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए सीरम का भी उपयोग करना चाहिए। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-सी और हाइल्यूरॉनिक एसिड से भरपूर सीरम उपयेागी होता है। वहीं आप आई क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं।

सीरम और आई क्रीम लगाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आप सेरामाइड, पेप्टाइड और ग्लिसरीन युक्त मॉइश्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं।

PC: freepik

Related News