Beauty tips: इन 5 वजहों से Coconut Oil है स्किन और बालों के लिए बेस्ट
आपने अक्सर अपनी दादी और मम्मी को कहते सुना होगा कि खूबसूरत चेहरे के लिए नारियल तेल एक बेस्ट प्रोडक्ट है, लेकिन न्यू जेनेरेशन नारियल तेल को पुराने जमाने का मानकर भूलने सी लगी है, लेकिन आज हम आपको नारियल तेल के 5 ऐसे फायदे बताएंगे जिसे जानते ही आप भी कहेंगे स्किन और बालों के लिए बेस्ट है नारियल तेल
1. ये है एक मेकप रिमूवर - कॉटन में थोड़ा नारियल तेल लेकर अपनी आंखों पर और अंडर आइ एरिया पर लगाएं, इसके बाद फेस को पानी से धो लें।
2. ड्राय स्किन से भी देता है छुटकारा - अगर आप ड्राय स्किन के लिए ऑप्शन ढूंढ रही हो तो नारियल तेल से बेस्ट कुछ नहीं,इसे अपने घुटने, कोहनी और अपने बैक पर लगाए और पाएं कोमल और मुलायम स्किन।
3. फटी एड़ियों से भी दिलाता है राहत - रात में सोने से पहले नारियल तेल को अपनी फटी एड़ियों पर लगाए,इसे लगाने के बाद मोजे पहन लें।
4. ये है एक लिप बाम - नारियल तेल को अपने सूखे होठों पर लगाए, ये आपके होठों को बिल्कुल मुलायम बना देगा।
5. आपके फ्रिज़ी बालों को संवारें - नारियल तेल बालों को जल्दी बढ़ने में मदद करता है और आपके बालों को कंडीशन भी करता है ,इसीलिए सोने से पहले अपने बालों में नारियल तेल लगाए।