त्वचा की देखभाल का जिक्र आते ही अक्‍सर लोग बाजार के महंगे उत्पादों के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन क्या आपने कभी घर पर प्राकृतिक चीजों से बने सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग के बारे में सोचा है। ये सौंदर्य प्रसाधन बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको बेदाग निखार देते हैं। इसलिए आज घरेलू नुस्खा हम आपके लिए लेकर आए है जिसे आप अपना के अपने खूबसूरती को बढ़ा सकती है|


इस फसपैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
2 चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब


इसे बनाने की विधि
इस फसपैक को तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में आटा,हल्दी शहद और गुलाब जल बताये गये मात्रा में मिला लेना है और इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और फिर इस पेस्ट में आपको थोड़ा सा शहद मिला लेना है क्योंकि शहद आपके चेहरे को चमक देगा और साथ ही नमी भी देगा|

Related News