Beauty Care Tips: खास मौके पर मेकअप को कंप्लीट करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल !
फेस्टिव सीजन में सभी महिलाएं खूबसूरत लोग पाना चाहती है। त्योहारों पर खूबसूरत दिखने के लिए सभी महिलाएं खुद को कई तरह से सजाती है। कोई सा भी त्यौहार क्यों ना हो सभी महिलाएं त्योहार से कुछ दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर देती है त्योहार पर अच्छा दिखने के लिए महिलाएं और लड़कियां अपने लिए आउटफिट और ज्वेलरी जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमारी खूबसूरती में असली निखार तभी आता है जब आउटफिट्स के साथ साथ हमारा मेकअप भी अच्छा हो। यदि आप ठीक तरह से मेकअप करें तो कम खर्चे में अच्छा मेकअप किया जा सकता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं मेकअप की उन चीजों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है। आइए जानते है विस्तार से -
* प्राइमर-फाउंडेशन का करें इस्तेमाल :
किसी भी खास मौके पर आप खूबसूरत लुक पाने के लिए यदि मेकअप करते हैं और चाहती है कि आपका मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहे हैं तो इसके लिए बेस बनाना जरूरी है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं क्योंकि यह एक परत का काम करता है इसे लगाने के बाद स्किन पर फाउंडेशन लगाएं। आप चाहे तो फाउंडेशन की जगह अपनी त्वचा पर सीसी या बीबी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती है। अपनी त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए आप फाउंडेशन का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें तथा मेकअप लाइट ही रखें।
* कॉम्पैक का स्टेप करें फॉलो :
मेकअप को लंबे समय तक त्वचा पर टिकाए रखने के लिए भैंस का सेट होना बहुत जरूरी है इसके लिए आप अपनी त्वचा पर कॉन्पैक्ट लगाएं। कॉम्पैक की खासियत होती है कि इसे लगाने से हमारी त्वचा साफ और स्मूद नजर आती है। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले कई तरह के कंपैक्ट की वैरायटी में अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं।
* बिंदी जरूर लगाए :
किसी भी खास मौके पर सिंगार करना महिलाओं की लाइफ का एक हिस्सा होता है लेकिन श्रृंगार करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप अपने माथे पर बिंदी लगाना ना भूले आपको बाजार में बिंदी के कई डिजाइंस मिल जाएंगे लेकिन आप अपनी आउटफिट्स के हिसाब से बिंदी का चुनाव करें।
* होंठों का रखें खास ध्यान :
अपने होठों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। खूबसूरत लोग पाने के लिए आप अपनी आउटफिट से मिलता जुलता कलर ही चुने। आप अपने होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक को ब्लश के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं साथ ही सुहाग की निशानी सिंदूर को अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें।