Beauty Care Tips: नेल पेंट को हटाने के लिए Nail paint Remover के अलावा अपनाए ये तरीके !
इंटरनेट डेस्क. अगर आपको भी नाखूनों पर नेल पेंट लगाने का शौक है आप अपने नाखूनों पर कई तरह के नेल पेंट भी लगाती होंगी। लेकिन दूसरा नेल पेंट लगाने के लिए नाखूनों पर लगे हुए पहले नेल पेंट को हटाना बहुत जरूरी है। यदि आपका भी नेल पेंट रिमूवर खत्म हो गया है और आपके हाथों पर नेल पेंट लगी हुई है दूसरी नेल पेंट लगाना चाहते हैं तो आप यह घरेलू नुस्खे अपनाकर अपने नाखूनों से नेल पेंट को हटा सकते हैं। आइए जानते है इन उपायों के बारे में विस्तार से -
* सिरका का करें इस्तेमाल :
नाखूनों पर लगी हुई नेल पेंट को हटाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल नेल पेंट रिमूवर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों को कुछ देर के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें इसके बाद सिरके में नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाए और कॉटन की सहायता से अपने नाखूनों को रब करे। इससे आपके नाखूनों पर लगी नेल पेंट आसानी से हट जाएगी।
* नींबू का करें इस्तेमाल :
नाखूनों पर लगी हुई नेल पेंट हटाने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले गर्म पानी में नींबू का रस मिलाएं और इस पानी में अपने नाखूनों को कुछ देर भिगो कर रखें इसके बाद आप अपने नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को आसानी से हटा सकेंगे।
* अल्कोहल भी है नाखूनों से नेल पेंट हटाने में कारगर :
नेल पेंट को हटाने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर की जगह एल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा अल्कोहल ले। अब इस एल्कोहल में कॉटन को भिगोकर अपने नाखूनों पर लगाएं। एल्कोहल में भीगी हुई कॉटन को अपने नाखूनों पर अच्छी तरह रब करें। ऐसा करने से आपके नाखूनों पर लगी हुई नेल पेंट आसानी से साफ हो जाएगी।