Beauty Care Tips: ये ब्यूटी टिप्स अपनाकर अपने पैरों को बनाएं खूबसूरत !
आज के समय में हर महिला की चाहत होती है कि उसके चेहरे और हाथों के साथ-साथ उसके पैर भी हमेशा खूबसूरत और आकर्षित दिखाई दे क्योंकि अगर आपके पैर गंदे या रूखे होते हैं तो कई बार गंदे पैरों की वजह से शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है इस समस्या से बचने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर में जाकर पेडीक्योर करवाती है या फिर बाजार में मिलने वाले कई तरह के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर ही कुछ ब्यूटी टिप्स अपना सकती है। आइए जानते है इनके बारे में -
* अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स :
1. अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए सप्ताह में एक बार पैरों को एक्सफोलिएट जरूर करें।
2. अपने पैरों को ज्यादा लंबे समय तक पानी में ना भिगोए।
3. अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करके अपनेलेग्स में होने वाले कॉलस एंड कॉर्न्स को भी सॉफ्ट बनाने का काम कर सकते है।
4. जब भी आप अपने पैरों धोए तो इन्हें धोने के बाद अच्छी तरह मॉइश्चराइज जरूर करें।
5. नियमित रूप से रात को सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह धोकर मॉइश्चराइज करें।
6. मौसम चाहे कोई सा भी हो बाहर निकलने से पहले अपने पैरों पर सनस्क्रीन लगाना ना भूले।
7. अपने पैरों को हमेशा खुला खुला रखने की कोशिश करें।