Beauty Care Tips: इन घरेलू उपायों को अपनाकर चेहरे पर होने वाले जिद्दी पोर्स से पाए छुटकारा !
ज्यादातर पोर्स खुलने (Open Pores) की समस्या उन लोगों को होती है, जिनकी स्किन काफी ऑयली होती है. इसके अलावा बढ़ती उम्र के साथ भी स्किन कोलेजन और इलास्टिन खो देती है, जिसके कारण ओपन पोर्स की परेशानी हो जाती है. हम सबके चेहरे पर छोटे छोटे गड्ढे होते हैं, जिन्हें रोमछिद्र कहा जाता है. इन रोमछिद्र या पोर्स के सहारे ही हमारी त्वचा सांस लेती है. गंदगी के कारण जब रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, तब पिंपल्स, ब्लैकहेड्स जैसी तमाम परेशानियां होती हैं और चेहरे की रौनक गायब हो जाती है. लेकिन जब ये ओपन पोर्स ज्यादा खुल जाते हैं, तो आपका चेहरा काफी सुस्त और मैच्योर नजर आता है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो आपको कुछ घरेलू उपाय आजमाने चाहिए. इसके जरिए आपकी तमाम परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइए जानते है उन घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से -
1. मुल्तानी मिट्टी का करे इस्तेमाल :
मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे के एक्सट्रा तेल और गंदगी को सोख लेती है. आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक लगाएं तो भी आपके बढ़े हुए रोमछिद्र की समस्या नियंत्रित हो जाती है. इससे आपकी स्किन टाइट होती है. आप मुल्तानी मिट्टी में पानी या गुलाब जल डालकर स्किन पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।
2. टमाटर का करे उपयोग :
इस मामले में टमाटर भी काफी मददगार है.आप टमाटर को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इससे चेहरे की मसाज करें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें. सूखने के बाद आप अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें. ये आपकी स्किन की गंदगी को साफ करता है. चेहरे का ग्लो बढ़ाता है और ओपन पोर्स की समस्या को नियंत्रित करता है।
3. बर्फ के टुकडे का करे इस्तेमाल :
अगर आपके रोमछिद्र बड़े हो गए हैं, तो इन्हें छोटा करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है बर्फ का टुकड़ा. आप बर्फ के टुकड़े को एक कपड़े में लपेटकर इसे ओपनपोर्स वाली जगह पर कुछ सेकंड के लिए लगाएं. ऐसा दिन में दो से तीन बार करें. इससे आपके फैले हुए रोमछिद्र सिकुड़ने लगते हैं और छोटे हो जाते हैं. इससे आपकी स्किन पर टाइटनेस आती है। ये ऐसी चीज है जो आसानी से सभी के घरों में मिल जाता है।
4. दही का करे इस्तेमाल :
दही सिर्फ आपके ओपन पोर्स की समस्या को ही दूर नहीं करता है, बल्कि ये स्किन के लिए बेहतरीन क्लींजर भी होता है. ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने के लिए आपको दही और बेसन का पैक तैयार करना होगा. दही आपकी स्किन की गंदगी को साफ करेगा और बेसन एक्सट्रा तेल को सोख लेगा. दही और बेसन को मिक्स करने के बाद गर्दन से लेकर चेहरे तक इसे अप्लाई करें. इसके बाद हल्की मसाज करें और इसे चेहरे पर लगा छोड़ दें. जब ये सूख जाए, तब आप इसे ठंडे पानी से धोकर स्किन को साफ कर लें।