लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर देखा गया है की कई लोग अपने चेहरे की खूबसूरती का ही खास ध्यान रखते है पर ऐसा नहीं करना चाहिए शरीर के हर अंग की ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिससे खूबसूरत दिखने के साथ साथ आप स्वस्थ रह सके चेहरे की तरह हाथ पैरों का भी खास ख्याल रखें ऐसे में कई लोग पैरों के लिए भी कई तरह के ट्रीटमेंट लेते नजर आते है तो कई लोग अपने हाथ पैरों को नजरअंदाज कर देते है ऐसे में बतादें की नहाने से ही पैरों की खूबसूरती बरकरार नहीं रह सकती है इसके लिए कुछ न कुछ उपाए करते रहना बेहद जरूरी है क्योंकि पैरों में धुल मिट्टी से लेकर टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में धूप से बचने के लिए हाथ और मुहं तो कपड़े से कवर कर लेते है पर पैरो को कवर किस तरह कवर कर सकते है इसलिए आज हम आपको पैरों से जुडी कुछ ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे जो आपके पैर सुंदर दिखाने में मदद करेंगे आइए जानते है


नहाते समय ही पैरों की केयर नहीं बल्कि दिन में दो बार पैरों पर बॉडी लोशन जरूर लगाएं ऐसे में आप रात को सोने से पहले बॉडी लोशन लगाएं जिससे सुबह तक पैर खूबसूरत रहेंग आप इसके लिए प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैै जो बेहद असरदार होते है जैसे- बादाम का तेल, ऑलिव आयल, व्हीटजर्म आयल नारियल तेल का भी आप इस्तेमाल कर सकते है इन्हे एक बोतल में मिक्स करके आप किसी ठंडी व छायादार जगह पर रखें इसके बाद पैरों को साफ करें जिसके बाद उन्हें अच्छी तरह सुखा कर यह लोशन लगाएं जिससे पैर खूुबसूरत रहेंगे


ध्यान रहे अपने पैरों पर ज्याद साबुन का इस्तेमाल ना करें पैरों पर मौजूद मृत त्वचा को हटाने के लिए आप होममेड चीजों का इस्तेमाल कर सकते है या फिश्र उस पर ऑलिव ऑयल, सी सॉल्ट व नींबू के रस के मिश्रण करके भी हल्के हाथ से मालिश कर सकते है जिससे पैरों पर निखार आता है नहाने के समय केवल पानी से वॉश करना ही सही नहीं होता है आप प्यूमिक स्टोन की मदद से पांव और एडय़िों को रगड़ कर साफ करे जिससे मौजूद गंदगी दूर होगी

Related News