सावधान: टैटू बनावाने से हो सकती है ये बड़ी बीमारियां, ना करें इन्हे नजरअंदाज
लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल की यंग जनरेशन इस बदलते दौर में फैशर टै्रंड को ज्याद फॉलो करती नजर आती है उन्हे वह चीजे पसंद होती है जो उनके लुक को अलग दिखा सके ऐसे में देखा गया है की कई लोग अपने शरीर पर अजीबोगरीब टैटू बनवाने लगे है कई लोग तो इनके इतने शौकिन है की वह अपने शरीर पर एक नहीं बल्कि बहुत से टैूट बनवा लेते है जिससे वह स्टाइलिश और कूल दिख सके ऐसे में आज के युवाओं के लिए यह स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है पर इनसे होने वाली परेशानियों से अक्सर लोग नजरअंदाज रहते है इसलिए आज हम आपकों बताएंगे अगर आप भी इसके बेहद शौकिन है तो जरूर जाने इन बातों को.
टैटूू बनवाने से त्वचा में लालिमा, मवाद, सूजन जैसी कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती है कई लोग की त्वचा बेहद नाजूक होती है जिससे ये परेशानी और बढ़ जाती है साथ ही कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमण भी होने के चांस बढ सकते है
आपकों जानकारी के लिए बतादें की एक इंसान पर इस्तेमाल की गई सुई का इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित रोग, एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है यहीं नहीं टैटू बनवाने से कैंसर का खतरा भी बढ़़ जाता है
इसके अलावा आपकों बतादें की टैटू बनाने के लिए एक अलग तरह की स्याही का इस्तेमाल होता है जो त्वचा के लिए काफी खतरनाक साबित होती है यहीं नहीं कुछ डिजाइन ऐसे होते हैं जिनमें सूइयों को शरीर में गहराई तक चुभाया जाता है ऐसे में आप जानते है इससे मांसपेशियों को काफ ी नुकसान पहुंचता है पर इस बात से लोग नजरअंदाज रहते है