सावधान, अगर आप भी सिरदर्द होने पर लेते हैं डिस्प्रिन तो जान लीजिये इससे होने वाले साइड इफेक्ट
आमतौर पर सिरदर्द की समस्या से लगभग हर कोई जूझता है और देखा जाए तो यह एक आम समस्या है जो किसी को भी कभी भी हो सकती है। देखा जाए तो जब भी ऐसा होता है तो हम बिना कुछ सोचे-समझे बिना डॉक्टर की सलाह के गहर में मौजूद दावा या फिर नजदीक के किसी मेडिकल की दुकान से कुछ दवा आदि ले आते है और खा लेते हैं और ज़्यादातर लोग डिस्प्रिन नाम की दवा लेना ज्यादा पसंद करते हैं वो भी बिना ये सोचे समझे की इस दवा का आपके स्वास्थ्य के ऊपर क्या और कितना बुरा असर पड़ता है।
असल में आपकी जानकारी के लिए बता दें की बेशक सिर दर्द होने की अवस्था में आप डिस्प्रिन नाम की दवा ले लेते हैं और इससे आपको राहत भी मिलती है मगर शायद आप इस बात को नहीं जानते होंगे की यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर आपको इस बात पर यकीन न आए, तो इसके साइड इफेक्ट जरूर जान लीजिए जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जो आप कहीं से भी ढूंदंगे तो आपको दिख जाएंगे।
1 सबसे पहले तो आपको बता दें की अगर आप भी समय समय पर होने वाले सिर दर्द से राहत पाने के लिए डिस्प्रिन का सेवन करते हैं तो इसके इस्तेमाल से आपके खून को पतला कर उसका गाढ़ापन कम करता है। ऐसे में अगर आपको कभी चोट लगती है तो उस दौरान आप देखेंगे की उस दौरान खून न रुकने की समस्या हो सकती है और इसकी वजह से ही खून की कमी पैदा हो सकती है।
2 आपको यह भी बता दें की इस दवा के ज्यादा सेवन से आपको कई तरह की एलर्जी भी पैदा हो सकती है। जैसे की त्वचा पर चकते होना, होठ, गले और जीभ पर सूजन आने जैसी समस्या हो से भी आपको झुझना पड़ सकता है।
3 आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें की अगर आप अस्थमा के रोगी हैं तो उस स्थिति मैं आपके लिए डिस्प्रिन लेना बेहद हानिकारक हो सकता है। बताया जाता है की इससे अस्थमा का और भी गंभीर अटैक भी हो सकता है जो की आपके लिए कभी कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है।
4 बताते चलें की डिस्प्रिन का ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की सामान्य समस्या भी होने लगती है जिसपर आमतौर पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। बता दें की इसके ज्यादा सेवन से आपको पेट में दर्द, जलन और असहज लगने का कारण बन सकता है। कभी-कभी यह साधारण सी सिर दर्द की दवा पेट और आंतों में छालों के लिए भी यह जिम्मेदार हो सकती है।
5 इसके अलावा आपकी जानकरी के लिए यह भी बताते चलें की अगर आपको जठरशोथ या जठराग्नि संबंधित कोई समस्या है, तो आपके लिए डिस्प्रिन का प्रयोग नुकसानदायक है ऐसी स्थिति में आपको चाहिए की इस दवा से सेवन से आप बचें।