इंटरनेट डेस्क। अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुला हुआ है तो ये आपके काम की खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐलान किया किया कि अब सेविंग अकाउंट में कोई बैलेंस नहीं रखने पर भी किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी।

खबरों के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से स्टूडेंट्स को एक ऑफर किया जा रहा है। बैंक में 16 से लेकर 25 साल तक के युवा खाता खुलवा सकते हैं। इनका बचत खाता अब जीरो बैलेंस अकाउंट होगा। बैंक के चीफ जनरल मैनेजर की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। बैंक की ओर से आजीवन डेबिट कार्ड के साथ ही कई तरह की और फेसिलिटीज भी दी जाएगी।

गौरतलब है कि देश के बहुत बैकों में 5 हजार से 10 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना भी जरूरी होता होगा। कई बैंकों की ओर से ये सीमा 25 हजार रुपए तक तय कर रखी है। अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस संबंध में बड़ा कदम उठाया है।

PC: moneycontrol

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News