लाइफ़स्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर लगभग सभी लोग केले के छिलके को फालतू चीज मानकर फेंक देते हैं, लेकिन दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार केले के छिलके से कई स्किन संबंधी समस्याओं में फायदा मिलता है। आज हम आपको केले के छिलके से होने वाले कई स्किन संबंधी फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार चेहरे पर पिंपल्स या फिर अन्य किसी समस्या के कारण दिखाई देने वाले दाग धब्बों पर रोजाना केले के छिलकों को रगड़ने पर धीरे-धीरे दाग धब्बे समाप्त हो जाते हैं।

2.आयुर्वेद की मानें तो केले के छिलके पर शहद की कुछ बूंद डालकर चेहरे पर रागड़ने पर चेहरे की त्वचा सॉफ्ट हो जाती है।

3.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार केले के छिलकों का पेस्ट बनाकर इसमें अंडा मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाने पर धीरे-धीरे झुर्रियों की समस्या समाप्त हो जाती है।

Related News