रामायण का वह योद्धा जिससे स्वयं भगवान श्रीराम भी डरते थे, जानिए
रामायण के युद्ध में कई शक्तिशाली योद्धाओं ने भाग लिया था। जिनमे से सबसे अहम स्थान श्री राम का है। लेकिन श्री राम के अलावा एक योद्धा ऐसा भी था जो बेहद ही ताकतवर था और श्री राम खुद उस से डरते थे। आइए जानते हैं उस योद्धा के बारे में।
सुग्रीव का भाई बाली रामायण काल का सबसे शक्तिशाली योद्धा था। उसने भगवान शिव की तपस्या करके वरदान माँगा था और वो जिस से भी लड़ता था उसकी आधी शक्ति उसमे आ जाती थी। अपने इस वरदान के कारण वो किसी को भी युद्ध में हरा सकता था।
Jio के 90 दिनों वाले ऑफर ने मचाया तहलका, ग्राहक के चेहरे पर दिखी खुशी
जब बाली ने सुग्रीव की पत्नी का अपहरण किया तो भी सुग्रीव ने उसे बचाने के लिए श्री राम से ही मदद मांगी थी लेकिन वे जानते थे कि उसके सामने जाकर वे बाली को हरा नहीं सकते हैं।
दिवाली के मौके पर हद से ज्यादा बिक रहा है ये स्मार्टफोन, क्योकि कीमत है सबसे कम
तब भगवान श्रीराम ने एक योजना अपनाई। बाली से आमने सामने का युद्ध करने की जगह उन्होंने बाली को पेड़ के पीछे से छुपकर मारा था। पेड़ के पीछे छुप कर ही उन्होंने बाली का सामना किया और उसका खात्मा किया।