बैकलेस यैलो गाउन हॉट दिखी मलाइका अरोड़ा, देखिए तस्वीरें
45 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी ड्रैंसिग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। अर्जुन कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुर्ख़ियों में रहती हैं। मलाइका सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। हाल में मलाइका ने कुछ ग्लैमरस तस्वीरें अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह बहुत ही ग्लैमरस दिख रही है।
हाल ही में मलाइका 'मिड डे फूड' अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची, जिसमें उन्होंने येलो कलर का गाउन पहना था। इस गाउन की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्ट्रा अकाउंट से शेयर किया, जिसमें वह काफी हॉट लग रहीं है।
मलाइका ने Iris Serban का 'Lera' सिल्क प्लीटेड गाउन पहना है, जो सन शाइन गाउन थाई-हाई स्लिटेड था। बात अगर इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत की करें तो बता दें कि यह ड्रेस 900,00 € यानी करीब 70 हजार 200 रुपए की है।