Ayushman Bharat Scheme: इन लोगों को नहीं मिलता है योजना का लाभ, जान लें पात्रता
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोग सूचीबद्ध अस्पताल में अपना पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को आयुष्मान बनवाना होता है। इसके बनने के बाद ही वह योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि केेन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ देश के किन लोगों को नहीं मिलता है। जिन लोगों का पीएफ कटता है वह इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। वहीं सरकारी नौकरी करने वाले लोग, बिजनेसमैन, करदाता और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
केवल निराश्रित, आदिवासी, दिहाड़ी मजदूर, दिव्यांग, ग्रामीण लोग, अनुसूचित जाति या जनजाति से जुड़े लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाकर आप इस योजना का लाभ उठा लें। इस योजना से जुड़े होने पर लोगों को बीमारी के समय आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
PC: news18