PC: abplive

बहुत से लोग लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं क्योकिं आज के समय में किसी के जीवन का कोई पता नहीं है। ये अनहोनी की स्तिथि में परिवार के लिए बेहद ही अहम साबित होते हैं। लेकिन कई लोगों के पास लाइफ इंशोरेंस लेने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में आप भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें आपको मात्र 20 रुपये का प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है। इसके बारे में जानते हैं।

20 रुपये में दो लाख का बीमा
जीवन बीमा के लिए भारतीय सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत आप 20 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

योजना से जुड़ीं बातें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 साल से लेकर 70 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत अगर धारक की मृत्यु एक्सीडेंट से होती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है। वहीं आंशिक रूप से अगर कोई धारक विकलांग हो जाता है तो ऐसे में उसे 1 लाख की राशि दी जाती है। इस योजना में बीमा धारक को सिर्फ साल भर में 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है।

कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आपके बैंक जाना होगा वहां जाकर आप योजना से जुड़ा फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाएं और अन्य प्रक्रिया का पालन करें।


Related News