इंटरनेट डेस्क। सरकार की ओर से गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्धि करवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत पात्र लोगों को पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस योजना के तहत पहले पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। सरकार पांच लाख रुपए तक के इलाज का खर्च उठाती है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है। अगर इनमें से एक दस्तावेज भी कम होता है, तो आपका आवेदन रद्द तक हो सकता है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता का आधार कार्ड होना जरूरी है। वहीं राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक एक्टिव मोबाइल नंबर भी आवेदक के पास होना चाहिए। अगर इनमें से कोई एक भी दस्तावेज कम होगा तो व्यक्ति का आवेदन रद्द हो सकता है।

PC: amarujala

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News