Astrology: हल्दी के ये उपाय आपको सभी तरह की समस्याओं से दिला सकते हैं छुटकारा
हल्दी भारतीय रसोई में मौजूद रहने वाला एक अहम मसाला है। जिसके बिना हर डिश अधूरी है। दूसरी ओर, यह एक औषधीय और धार्मिक सामग्री भी है, जो मनुष्य को लाभ पहुंचाती है। हल्दी की मदद से विभिन्न प्रकार की ग्रह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ग्रहों से संबंधी कोई परेशानी हो या फिर कोई आर्थिक समस्या, बेहद ही गुणकारी हल्दी आपकी सभी परेशानियों को दूर सकती है
# पीली हल्दी का संबंध बृहस्पति से है, इसलिए ज्योतिष के तहत किसी व्यक्ति की कुंडली में मौजूद कमजोर बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का उपयोग किया जाता है। इसे बृहस्पति को मजबूत करने के लिए रामबाण माना जाता है।
# अगर व्यक्ति या बच्चों को नजर लग गई है तो काले वस्त्र में हल्दी की गाँठ को 7 बार व्यक्ति के ऊपर से उसार दें। इसके बाद इसे जल में प्रवाहित कर दें।
# कैंसर या पेट की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हल्दी का दान करना शुभ होता है।
# किसी नए काम पर जाने से पहले सिर पर हल्दी का टीका लगाएं इस से आपके काम बनेंगे।
# शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर लगाएं और आगे लक्ष्मीजी की तस्वीर लगाएं। थोड़ी देर के बाद, इसे अपने लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे घर में बरकत आने लगेगी।