कहते है न हम जैसे जैसे बड़े होते है वैसे वैसे हमारे शरीर में बदलाव आते है, लेकिन बात करें शास्त्रों की तो ऐसा बहुत सा जिक्र होता है जो हमारे भाग्य के बारे में बताते है ,लेकिन आज हम बात करेंगे ज्योतिष के अनुसार तिल मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव रखते है और कुछ नकारात्मक। आज हम आपको बताने वाले है चार ऐसी जगह जहाँ पर तिल होना बहुत ही शुभ होता है।

नाक पर तिल- नाक पर जिन लोगों के तिल होता है जो थोड़े गुस्से वाले और नखरीले माने जाते है पर ज्योतिष के अनुसार ऐसे इंसान तीव्र बुद्धि के होते है जिन्हें किसी की गलत बात सहन नहीं होती। लेकिन ऐसे लोग दिल के बहुत साफ होते है।

हथेली पर तिल- हथेली पर तिल बहुत काम लोगों में देखा जाता है, साथ ही इसके बारे में कहा जाता है की अगर तिल बंद मुट्ठी में है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आपके साथ ऐसा है तो आप बहुत ही भाग्यशाली है।

गर्दन पर तिल- गर्दन पर पर तिल हो तो जीवन आराम से व्यतीत होगा, यक्ति दीर्घायु, सुविधा सम्पन्न तथा अधिकारयुक्त होता है। ऐसे लोग दूसरे के लिए सहयोगी स्वभाव के होते है।

कान पर तिल- कान पर तिल का होना इंसान को खुशनसीब, धनवान और घुमक्कड़ स्वभाव को दर्शाता है। ऐसे लोग राजाओं जिंदगी जीते हैं। ऐसे लोगो का अपने पार्टनर के साथ रिश्ते काफी अच्छा रहता है और वो जीवनभर खुश रहते है।

Related News