बेहद अनोखा है दिल्ली में स्थित यह म्यूजियम, रखी गई है कई तरह की टॉयलेट सीट
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई अलग-अलग म्यूजियम में बने हुए हैं जहां पर अलग-अलग और अजीब गरीब चीजों को रखा जाता है। आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे अनोखे म्यूजियम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अलग-अलग समय की टॉयलेट सीट को संजोकर रखा गया है, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें भारत की राजधानी दिल्ली में एक अनोखा म्यूजियम बना है, जिसका नाम सुलभ इंटरनेशनल शौचालय म्यूजियम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखे म्यूजियम में अलग-अलग तरह की टॉयलेट सीट को संग्रहित किया गया है जिनमें 2500 ईसा पूर्व के रोमन सम्राट द्वारा इस्तेमाल की गई सोने और चांदी से बनी टॉयलेट सीट भी शामिल है।