Banana hair mask: बालों को भरपूर पोषण देता है केले का यह होममेड हेयर मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बालों को भरपूर पोषण देने के लिए लोग कई तरह तरह के हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी बालों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। आयुर्वेद में बालों को भरपूर पोषण देने के कई देसी नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको केले के होम मेड देसी हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे है, जिसका उपयोग करके आप बालों को भरपूर पोषण दे सकते हैं जो कई तरह की हेयर प्रॉब्लम को भी दूर रखता है। दोस्तों बालों में केले का हेयर मास्क लगाने के लिए सबसे पहले आप एक पके हुये केले को मैश करके इसमे पके पपीते का मैश किया हुआ एक चौथाई भाग और 2 चम्मच शहद मिलाकर बालो में लगाकर करीब 30 मिनट बाद बालों को किसी भी माइल्ड शेम्पू से धो ले। महीने में 3/4 बार इस होममेड देसी हेयर मास्क का उपयोग करने पर बालों को भरपूर पोषण मिलता है जो कई हेयर प्रॉब्लम्स को भी रखता है।