ज्योतिष शास्त्र में हर एक इन किसी न किसी ग्रह से जुड़े हैं। इन ग्रहों का अपने से संबंधित दिन पर खास प्रभाव होता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि जिस दिन जो ग्रह प्रभावी है उसी के अनुकूल कोई भी काम करने चाहिए। रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है। सूर्य भगवान यश और वैभव के देवता हैं। अगर आपके भी हाथ में सैलरी नहीं ठहरती और आप इस बात को लेकर परेशान रहते है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है।

सैलेरी जल्द ही खत्म होने से परेशान है और आपको सभी के सामने हाथ फैलाकर कर्जा लेना पड़ रहा है तो रविवार की रात को सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रख लें।गिलास रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि नींद में भी गिलास आपके हाथ से ना गिरे। अगले दिन सुबह जल्द ही नहाकर इस दूध किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। हर रविवार को यह उपाय करें। ऐसा करने से आपकी सैलेरी आपके हाथ में ही रहेगी और आर्थिक परेशानी भी दूर हो जाएगी।

निवास स्‍थान के उत्तरी ‌हिस्से में कुबेर का निवास माना जाता है इसलिए तिजोरी रखने का कमरा भी उत्तर‌ दिशा में होना श्रेष्ठ माना जाता है। अगर अलमारी में धन रखना है तो उसके मध्य या ऊपरी में भाग में रखें।

घर की तिजोरी के दरवाजे पर कमल पर बैठी हुई और सफेद हाथियों के सूंड से नहलाइ जाती हुई लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं इससे घर में हमेशा धन की वृद्ध‌ि होती है।

तिजोरी के ऊपर यदि कोई भारी वस्तु रखी हो तो उसे तुरंत हटा लेना चाहिए।‌ तिजारी के अंदर लाल कपड़ा बिछाना शुभ होता है।

Related News