हर किसी व्यक्ति को अपनी शादी को लेकर खास जिज्ञासा रहती है कि उनकी लव मैरिज होगी या फिर अरेंज। ऐसे में हस्तरेखा आपके राज खोलता है। हाथ की रेखा से भी आप अपने लव लाइफ के बारे में बहुत कुछ रोचक बातें जान सकते हैं। विवाह रेखा हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे होती है। किसी के हाथ में एक या किसी के हाथ में एक से अधिक होती है। जिनके हाथों में विवाह रेखा एक से अधिक होती है ऐसे लोग प्रेम प्रसंग में फंसे रहते हैं।


जिन लोगों की विवाह रेखा नीचे की तरफ झुकी होती है। वह लोग अपने वैवाहिक जीवन में हमेशा परेशान रहते हैं। जिन लोगों के दोनों हाथों में विवाह रेखा दो शाखाओं में बटी होती है। ऐसे लोगों की शादी टूटने का खतरा रहता है।


जिन लोगों की विवाह रेखा बीच में से टूटी होती है उनका विवाह बीच में एक बार टूटने के आसार रहते हैं। विवाह रेखा टूटी हो या कटी हुई हो तो विवाह टूटने की संभावना रहती है।

Related News