Astrology news: उड़द दाल के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, घर में आएगी बरकत
हर इंसान अच्छे जीवनयापन के लिए कड़ी मेहनत करता हैं और चाहता हैं कि उसे जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। लेकिन देखा जाता हैं कि मेहनत के साथ ही किस्मत के सितारे भी बुलंद होने चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको उड़द दाल से जुड़े कुछ उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपका भाग्य चमकाने में मदद करेंगे।
उड़द की दाल का जो उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं वह धन वृद्धि के लिए बहुत कारगर माना जाता है। इस उपाय को आपको 11 शनिवार को लगातार करना होगा। शनिवार को उड़द की दाल को पीसकर उसके 2 बड़े बना लें और शाम को सूर्यास्त के वक्त उन पर दही और सिंदूर लगा लें। फिर इन बड़ों को ले जाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं और फिर पीछे मुड़कर न देखें।
शनिवार की रात को सोने से पहले अपने पलंग के नीचे सरसों का तेल रखें और अगले दिन सुबह उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से आपके ऊपर से शनि की दशा कम होती है और मां लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होती हैं।
अगर आप शनिदोष से राहत पाना चाहते हैं तो शनिवार को साबुत उड़द के 4 दाने लेकर सिर के ऊपर से 3 बार उल्टा घुमाकर कौओं को खिला दें। ऐसा 7 शनिवार तक करने से आपको हर प्रकार का शनिदोष सही हो जाएगा।