ज्योतिष के अनुसार सपने में दिखने वाली प्रत्येक चीज का कोई न कोई मतलब होता है। ये सपने कभी तो बेहद सुखद होते हैं तो कभी हमें भविष्य में आने वाले खतरे के लिये आगाह भी कर देते हैं।

वाइज तो हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरुर होता है। चाहे वो शुभ हो या अशुभ। वहीं आज हम आपको बता रहे हैं कुछ शुभ संकेतों के बारे में जो कि किसी भी व्यक्ति को आने पर उसके लिये शुभ संकेत देता है। तो आइए स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानें सपनों का मतलब...

कब्रिस्‍तान देखना
अगर किसी को सपने में कब्रिस्तान दिखे तो ऐसे में डरने की जगह उसे खुश होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इसे सपने में देखने से समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ तरक्की की ओर इशारा करता है। इसके साथ अगर किसी ने आपसे पैसे उधार लिए है तो वो भी आपको जल्दी ही मिलनी की तरफ संंकेत करता है।

Related News