सोने के गहने हर महिला की पहली पसंद माने जाते हैं। दुनिया में शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे सोने के आभूषण अच्‍छे न लगें। मगर आजकल के फैशन और आधुनिक दिखने की होड़ में महिलाएं सोने के आभूषण धारण करने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिसकी उनको भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। ज्‍योतिष में इन बातों के गहरे अर्थ बताए गए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोने के गहने पहनने में किन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है।

पुराने तजुर्बेदार लोग बताते हैं कि सोने के आभूषणों को कभी भी पैरों में नहीं पहना जाता है और चांदी के बिछियों को पैरों में पहना जाता है।माना जाता है कि चांदी की पायल पैरों में पहनने से पैरों में मजबूती आती है।


सोने के आभूषण का पैरों में इस्‍तेमाल न करने के पीछे आध्‍यात्मिक कारण यह है कि सोने के गहने भगवान को अतिप्रिय माने जाते हैं। दरअसल पीला रंग भगवान विष्‍णु को अतिप्रिय माना जाता है। स्‍वर्ण का वर्ण भी पीला होता है। इसी के चलते सोने के गहनों को पैरों में पहनना अच्‍छा नहीं माना जाता है।

Related News