Astrology: नौकरी में प्रमोशन चाहिए तो आज ही करे पीपल के पत्ते का ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत
जब कोई व्यक्ति किसी फिल्ड में काम करना शुरू करता हैं तो निचले स्तर से ही शुरुआत करता हैं। फिर समय के साथ साथ वो एक एक पायदान आगे बढ़ता जाता हैं। वैसे आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बहुत जल्दी नौकरी में प्रमोशन मिल जाता हैं और वो कम समय में ही ऊँचे लेवल पर पहुँच जाते हैं.,वहीँ कुछ तो सालो तक चप्पले घिसने के बाद भी ज्यादा लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाते। यदि आप भी दूसरी केटेगरी में आते हैं तो हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी उम्मीद से कही ज्यादा फायदा करेगा।
पीपल के पत्ते का ये उपात देगा नौकरी में उन्नति
मंगलवार, बुधवार या शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ से 3 ताज़े और हरे पत्ते ले आए। ये तीनो पत्ते कहीं से भी फटे या कटे नहीं होना चाहिए। इन पत्तों को सबसे पहले साफ़ पानी से धो ले। अब इसके ऊपर गंगाजल छिड़क इसे पवित्र कर ले। पहले पत्ते को हनुमान जी के सामने, दुसरे पत्ते को गणेश जी के सामने और तीसरे पत्ते को लक्ष्मी जी के सामने रख दे। इन सभी पत्तों पर सिन्दूर, अबीर, चावल और एक रुपए का सिक्का रख दे। इस एक रुपए के सिक्के के ऊपर एक सुखी सुपारी भी रखे।
अब मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे और सरसों के तेल का दीपक जलाए। इसके बाद हनुमान जी के सामने रखे पीपल के पत्ते को सामग्री सहित एक नारंगी रंग के कपड़े में बाँध ले। इस कपड़े अपने ऑफिस के बेग में रख दें। इसे अपने साथ ऑफिस करीब एक महीने तक ले जाए। ये आपके भाग्य को प्रबल करेगा।
इसके बाद बुधवार को गणेश जी की आरधना कर उन्हें मोदक का भोग लगाए। उनके समक्ष रखे पीपल के पत्ते और उसकी सामग्री को एक पीले वस्त्र में लपेट दे। इस पीले वस्त्र को आप अपने ऑफिस के परिसर में कहीं छिपा दे। आप चाहे तो इसे अपनी डेस्क में भी रख सकते हैं। ये ऑफिस में आपके दुश्मनों से रक्षा करेगा।
अब शुक्रवार को लक्ष्मी जी की आरती करे और उन्हें घी का दीपक लगाए। अब उनके सामने रखे पीपल के पत्ते को सभी सामग्री सहित लाल कपड़े में पैक कर दे। इस कपड़े को घर की तिजोरी में एक महीने के लिए रख दे। ये आपके लिए धन आगमन के नए रास्ते खोलेगा।
इस तरह ये तीनो पीपल के पत्ते मिलकर आपकी नौकरी को लेकर जरूर कोई चमत्कार कर दिखाएंगे। या तो आपका प्रमोशन होगा या आपको किसी और कंपनी से कोई अच्छा जॉब ऑफर मिलेगा।