Astrological Remedies: घरेलू कलह और अपने जीवन साथी के साथ समस्याओं से निपटने के लिए ज्योतिषीय उपाय
कई बार पार्टनर से छोटी-छोटी बातों को लेकर बेवजह तकरार हो जाती है। इस वजह से आपसी बॉन्डिंग बेहतर नहीं हो पाती है। कई बार इन झगड़ों की वजह घर की नकारात्मकता भी होती है। हर कोई अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब अच्छे से बिताना चाहता है, लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता। कई बार पति-पत्नी का एक ही छत के नीचे रहना मुश्किल हो जाता है। छोटी-छोटी बातों पर बेवजह के झगड़े होते हैं। हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का अहसास भी होता है, लेकिन तब तक घर का माहौल खराब हो जाता है।
अधिक झगड़ों के कारण पति-पत्नी या तो आपस में कम बात करते हैं या बातें छिपाने लगते हैं। इस वजह से दोनों के बीच बेहतर बॉन्डिंग नहीं बन पाई। कई बार ये छोटी-छोटी बातें इतना बड़ा रूप ले लेती हैं कि तलाक भी आ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इन झगड़ों की वजह घर की नकारात्मकता भी होती है। यहां जानिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो आपके घर की नकारात्मकता को दूर करने के साथ-साथ आपके रिश्ते को भी बेहतर बनाने में मददगार हैं।
ये ज्योतिषीय उपाय करेंगे मदद
1. पकाते समय पहली रोटी को एक तरफ रख कर चार बराबर भागों में बाँट लें। पहली गाय, दूसरा कुत्ता, तीसरा कौआ या कोई पक्षी और चौथा चौराहे पर रखें। यह काम कुछ दिनों तक लगातार करें। इससे आपके दांपत्य जीवन की उलझनें काफी हद तक कम हो जाएंगी।
2. नियमित रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। सावन के आने वाले दिनों में रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और सुबह सफेद फूल चढ़ाएं। इसके बाद ओम पार्वती पतये नमः का कम से कम 108 बार जाप करें।
3. अपने बेडरूम की साफ-सफाई का ध्यान रखें और घर में मसालेदार और खाना खाने की आदत को कम करें। बेडरूम में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाएं, लेकिन इस तस्वीर में उनके साथ कोई और गोपियां नहीं होनी चाहिए।
4. रविवार की रात को चांदी का एक गिलास दूध से भरकर अपने सिर पर रखें और सुबह इसे बबूल के पेड़ पर चढ़ाएं। इसके अलावा अपनी शादी की तस्वीर को लाल फ्रेम में बांधकर अपने कमरे में लगाएं।
5. सोमवार या शनिवार के दिन गेहूं के आटे को पीसकर उसमें काले चने मिला लें. इसकी रोटियां बनाकर खाने से घर की परेशानियां दूर होती हैं. इसके अलावा तुलसी को घर की पूर्व या उत्तर दिशा में रखें। इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं।
फेंग शुई तितली ने भी काम किया
ब्लू फेंगशुई बटरफ्लाई भी पति-पत्नी के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर बेडरूम में एक साथ दो तितलियां लगाई जाएं तो पति-पत्नी के रिश्ते सुधरने लगते हैं और प्यार में बढ़ोतरी होती है। लेकिन इसे ऐसी जगह लगाएं जहां से यह साफ दिखाई दे।