मोर पंख का इस्तेमाल घर में साज सज्जा के लिए तो किया ही जाता है साथ ही वास्तु के हिसाब से भी ये बेहद फायदेमंद होते हैं। ये सौभाग्य से जुड़ा है इसलिए ज्योतिष शास्त्र में मोरपंख से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको मोर पंख से जुड़े ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिस से आपके जीवन की समस्याएं आसानी से दूर हो सकती है और घर में सुख शांति का भी वास रहता है। आइए जानते हैं मोर पंख से जुड़े उपाय।

लगेगा पढ़ाई में मन
बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है यतो उसकी एकाग्रता को बढ़ाने के लिए उसकी स्टडी टेबल के पास या फिर किताब के अंदर मोर का पंख रखना चाहिए। इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा। इस उपाय को करते ही आपको सकारात्मक फल प्राप्त होंगे।


बढ़ेगा वैवाहिक सुख
अगर दांपत्य जीवन ठीक से नहीं चल रहा है और पति पत्नी के बीच बात बात में झगड़ा होता है तो दो जोड़े मोर पंख घर ले आएं और एक जोड़ा अपने बेडरूम की पूर्व दिशा में और एक जोड़ा पश्चिम दिशा में ऐसी जगह पर लगाएं जहां से वह आपकी नजरों के हमेशा सामने रहे। इस से उनके बीच सामंजस्य और प्यार बढ़ेगा।

दूर होगा राहु का दोष
किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष है तो इसका समाधान भी आप मोरपंख के माध्यम से कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति को मोर पंख को एक ताबीज में बनवाकर अपने दाहिने पैर में बांधना चाहिए। चूंकि मोर को सर्प का शत्रु माना जाता है, ऐसे में इस उपाय को करने से राहु से संबंधित कष्ट शीघ्र ही दूर होते हैं।

Related News